Monday 30 September 2019

सुप्रसिद्ध गायक सुदेश भोसले की महानायक अमिताभ बच्चन के साथ खास मुलाकात, सुनहरी यादों को किया याद


गायक सुदेश भोसले का ड्रीम प्रोजेक्ट और उनका न्यू ब्रांड  'ग्रॅव्हिटी स्टुडिओज़'  हाल ही में लाँच किया। यह खबर जब से उन्होंने अपने फैन्स के साथ  साझा की हैं तब से उन्हें बड़ी तादाद में बधाइया मिल रही है।  अब इसमें और एक नाम शुमार हो गया है, वह नाम और किसी का नही बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन का है। सुदेश भोसले और अमिताभ बच्चन की मुलाकात जुहू के जनक बंगले में हुई।

इस पर अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए सुदेश जी ने कहा, "अमिताभ जी से मिलना मेरे लिए बहुत अमूल्य अवसर था। वैसे, हम हमेशा कार्यक्रमों के जरिये मिलते रहते हैं, लेकिन कई दिनों के बाद मुझे उनसे  फुरसत से बात करने का अवसर मिला।" मुलाकात के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "एक सुपरस्टार होने के बावजूद, वह मेरे और मेरे कार्यक्रमों के बारे में पूछताछ करना नहीं भूलते हैं, और विशेष रूप से, अमिताभ जी जिन्होंने पिछले छह वर्षों से मेरे जन्मदिन पर रात १२:०१ बजे मुझे बधाई दी है। मैंने उन्हें मैंने बनाये कुछ रेखाचित्र दिखाये। इस मुलाकात में पुरानी यादे  ताज़ा हुई, इस मुलाकात में बिताये उन क्षणो को मैं कभी भूल नहीं सकता। मैंने अमिताभजी से  मेरे नये स्टूडियो को भेट देने और हमारे संगीत कार्यक्रम को आशीर्वाद देने के लिए अनुरोध किया है। मुझे आशा है की उनसे अगली मुलाकात मेरे ग्रॅव्हिटी स्टुडिओज़ में जल्द होगी , मुझे उस पल का बड़ी उत्सुकता से इन्तजार है !

सुदेश भोसले ने प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार के साथ गाया और संजीव कुमार के लिए आवाज़ दी। लेकिन 1969 रिलीज़ फिल्म 'हम' में 'जुम्मा चुम्मा दे दे' अमिताभ बच्चन के आवाज में गाने के बाद उन्हें खासी लोकप्रिय मिली।

Friday 27 September 2019

लोगों को जोड़ने की कोशिश विश्व बधिर दिवस से पहले जोश फ़ाउंडेशन और मिठीबाई कॉलेज के‌ छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।



ग़ैर-सरकारी संस्था जोश फ़ाउंडेशन के  प्रमुख जयंत गांधी व ऑडियोलॉजिस्ट-स्पीच थेरेपिस्ट देवांगी दलाल ने एसवीकेएम मिठीबाई कॉलेज द्वारा आयोजित किये जानेवाले व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखनेवाले इंटर-कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम क्षितिज के साथ साझेदारी करते हुए विश्व बधिर दिवस से पहले बधिर लोगों की तरफ़ मदद का हाथ बढ़ाया।

इस अनूठी किस्म की पहल के दौरान जोश फाऊंडेशन और सामान्य छात्रों ने हाथों में हाथ डालकर एक मानव श्रृंखला का निर्माण किया, जिसका मक़सद बधिर लोगों के प्रति सद्भावना दर्शाना और समाज में समानता की ज़रूरत को रेखांकित करना था। इस विशेष कार्यक्रम में कुल ४०० छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्शायी, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के १५० बधिर बच्चे भी शामिल हुए।

देवांगी दलाल और जोश फ़ाउंडेशन की टीम द्वारा  हियरिंग एड बच्चों के बीच बांटे गये, जिनकी कुल कीमत १० लाख रुपये थी। इस कार्यक्रम का आयोजन विले पार्ले स्थित जशोदा रंग मंदिर में किया गया था।

ग़ौरतलब है कि अभिनेता जॉनी लीवर और रोहित रॉय ने पुरज़ोर अंदाज़ में अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराते हुए इस नेक काम में अपना पूरा सहयोग देने का प्रण भी लिया। उल्लेखनीय है कि यहां पर बच्चों और सेलिब्रिटीज़ को योग करते हुए और बाद में स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ़ उठाते हुए भी देखा गया।

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि बधिर होना एक ऐसी अवस्था है, जहां लोग आंशिक रूप से या फिर बिल्कुल भी सुनने की हालत में नहीं होते हैं। भारत में बड़ी तादाद में बधिर लोग रहते हैं और देश में ऐसे बच्चों की संख्या तकरीबन २० लाख है।
ऐसे नेक मक़सद रखनेवाले कार्यक्रमों को यूं ही लोगों का ख़ूब सहयोग प्राप्त होता रहे, यही हमारी कामना!

भिन्नतेसह प्रतिभा दर्शविणारी सौंदर्य स्पर्धा !

महिलांना एक व्यासपीठ उपलब्ध करून देणे आणि त्यांना स्वतःचे वेगळेपण सिद्ध करण्यास सक्षम बनविणे या उद्देशाने इंडिया ब्रेन ब्युटी २०१९ स्पर्धेच्या अंतिम टप्प्यात परत आले आहे.
फ्लोरियन फाऊंडेशनच्या दृश्याखाली आणलेले, इंडिया ब्रेन ब्यूटी २०१९ ही स्पर्धा वरळीतील नेहरू सेंटरच्या जेड बॉलरूम येथे आयोजित करण्यात आली होती. या स्पर्धेचे सर्व श्रेय अध्यक्षा अर्चना जैन आणि विश्वस्त राबिया पटेल या दोन्ही स्त्रियांना जात असून यांच्याच विचारमंथनातून आलेली ही संकल्पना आहे.

महिलांच्या सर्व स्तरातील सशक्तीकरणासाठी प्रथम स्पर्धक म्हणून ओळखली जाणारी, इंडिया ब्रेन ब्यूटी स्पर्धा वजन, उंची आणि भाषेच्या बाबतीत अद्वितीय आहे आणि स्पर्धकांना यात कोणताही अडथळा नाही. या बद्दल सांगताना अध्यक्षा अर्चना जैन सांगतात की, “या मोहिमेचे उद्दीष्ट इच्छुक महिलांचे वैयक्तिक आणि व्यावसायिक विकासाकडे जाताना त्यांचे पोषण करणे व त्यांचे समर्थन करणे आणि जनतेत मोठ्या प्रमाणात योगदान देणे हे आहे. फ्लोरियन फाउंडेशनचे ध्येय म्हणजे महिलांना सक्षम बनविणे आणि त्यांच्या यशोगाथा सांगण्यात मदत करणे हे आहे."
विश्वस्त राबिया पटेल सांगतात की, "स्वतःवर विश्वास ठेवा. तुम्ही जितका विचार करता त्यापेक्षा तुम्ही धाडसी आहात. स्वतःच्या कल्पनेपेक्षा कितीतरी हुशार आणि कितीतरी पटीने सक्षम आहात." अध्यक्षा अर्चना जैन पुढे म्हणतात की, "आपण काय करू शकत नाही हे इतरांना सांगू नका. इतरांना आपली दृष्टी मर्यादित करु देऊ नका. जर आपण आपल्या आत्मविश्वासावर विजय मिळवू शकता आणि आपल्यावर विश्वास ठेवू शकता तर आपल्याला आजवर जे शक्य झाले नाही ते आपण साध्य करू शकता."
स्पर्धे प्रसंगी सन्माननीय अतिथींमध्ये मिकी मेहता, डॉली ठाकोर, डॉ. अनील काशी मुरारका, बरखा नानगिया, अफिफा नाडियाडवाला, इलेगंट मार्बल्सचे राकेश अग्रवाल, विकास मिटरसेलिन - आयबीजी ग्रुपचे अध्यक्ष आणि ग्लोबल वेलनेस अ‍ॅम्बेसेडर डॉ रेखा चौधरी आदी मान्यवरांनी उपस्थिती दर्शविली होती. “आमच्याकडे अशा देखील अनेक कथा आहेत की जिथे लोकं रडली आणि आम्हाला सांगितले की घूंघट आणि बुरखा घालूनही स्त्रिया बरेच काही करू शकतात…” अर्चना आणि रबियाला जड अंतःकरणाने आठवतात.
सिमरन अहुजा यांच्याद्वारे होस्ट करण्यात आलेल्या, इंडिया ब्रेन ब्यूटी स्पर्धेच्या स्पर्धकांकडे विशेषत: डिझाइनर कपडे, सौंदर्य आणि शैलीतील तज्ञांच्या युक्त्यांसह एक खास पोर्टफोलिओ असणार आहे. एवढेच नाही! तर, विजेत्यांना आणि इतर योग्य अंतिम स्पर्धकांना विविध प्लॅटफॉर्मवर स्वत: ला दर्शविण्याची संधी देखील मिळणार आहे. रोल मॉडेल तयार करण्याच्या उद्देशाने आणि एक वेगळी ओळख निर्माण करू इच्छिणाऱ्या या महिलांना सक्षम बनविणे, हे त्यांचे उद्दिष्ट आहे. इंडिया ब्रेन ब्युटी त्यांना ग्लॅमर आणि प्रसिद्धीच्या जगात नवीन उंची गाठण्यास मदत करेल म्हणूनचं तेजस्वी प्रकाशाने हा मुकुट उंच होऊ द्या!

Thursday 26 September 2019

रीना नाईक की भक्तिमय कलाकृतियों 'ब्रास इम्प्रेशन्स' की अनूठी प्रदर्शनी


मुंबई के प्रख्यात नेहरू सेन्टर आर्ट गॅलरी में आयोजित कलाकार रीना नाईक की अद्भुत कला कि में ज्येष्ठ शास्त्रीय म्यूजिशन तौफ़ीक कुरेशी मुख्य अतिथि तौर पर और भरत दाभोलकर, गायिका मधुश्री, रॉबी बादल,अर्झन खंबाट्टा,अभिनेत्री रेहा खान,ऑडिओलॉजिस्ट -स्पीच थेरपिस्ट देवांगी दलाल, अनुशा श्रीनिवासन अय्यर, गीतिका वर्दे  कुरेशी,अमेया नाईक,  गौतम पाटोळे, अमर संघम इन्होने भी यहां पर अपनी विशेष मौजूदगी दर्ज़ करायी। जोश फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ इस प्रदर्शनी में शिरकत की।

 ब्रास का रंग और सकी आकृतियों ने हमेशा से ही रीना नाईक को आकर्षित किया है। रीना ने ईश्वरीय शक्ति को दर्शानेवाली १४ ख़ूबसूरत कलाकृतियों को जीवंत रूप प्रदान किया है, जिसकी प्रदर्शनी देखने का मौका जल्द ही सभी को मिलेगा। दूसरे शब्दों में रीना नाईक द्वारा पेश किये जा रहे 'ब्रास इम्प्रेशन्स' आपके दिलों में एक अमिट छाप छोड़ने में कामयाब साबित होगा।

बांसुरी बजाते हुए कृष्ण, कालिया नाग  के सिर पर खड़े युवा गोविंदा, शंख में विराजमान गणेश, गुलाब की पंखुड़ियां उनकी भक्तिमय कलाकृतियों का अभिन्न अंग हैं। ये कहना कतई ग़लत नहीं होगा कि रीना नाईक के कैनवस पर ईश्वर जीवित हो उठते हैं।

रीना आर्टदेश फाउंडेशन के साथ सीईओ के रूप में काम करने के साथ वह कलाकार प्रोत्साहित कर और कला की विरासत को आगे ले जा रही है। वे सरकारी विकास परियोजनाओं में एक प्रमुख भूमिका निभाती हैं। रीना कहती हैं, "मुझे ब्रास का रंग और उसकी आकृतियां बहुत पसंद हैं। ये एक बेहद पवित्र किस्म का धातु है और उसकी बनीं आकृतियां अमर हो जाने का माद्दा रखती हैं। ये कलाकृतियां हमारे द्वारा पूजे जानेवाले विभिन्न भगवानों की वास्तविक झलक पेश करती हैं।" ग़ौरतलब है कि रीना एक पूर्व एचआर प्रोफ़ेशनल रह चुकीं हैं, जिन्होंने अपने दिल की सुनीं और कला के क्षेत्र में क़दम‌ रखा।"

 तैलीय रंगों के साथ हाइपर रियलिज़्म की शैली अपनाने वाली रीना कहती हैं, "ये प्रक्रिया काफ़ी आसान है। मैं कोरे कैनवस पर पेंसिंल का इस्तेमाल किये बग़ैर ब्रश का इस्तेमाल करती हूं।" उनका कहना है कि वो बस भगवान द्वारा बख़्शे गये हुनर का इस्तेमाल कर रही हैं। वो कहती हैं, "मैं अपनी सकारात्मक ऊर्जा को बहने देती हूं और उसे कैनवस पर उतार देती हूं। मैं बस इतना करती हूं कि मेरा रास्ता बिल्कुल सही हो।" किसी कलाकृति की डिटेलिंग के मुताबिक उसे पूरा करने में १५ महीने तक का समय लग जाता है।

रीना का ये सफ़र इतना आसान नहीं था। एक हादसे का शिकार होने के बाद वो कार्पल टनल सिन्ड्रोम का शिकार हो गयीं और ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें अपने दायें हाथ का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी थी। रीना कहती हैं, "मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे कला के क्षेत्र में मेरा करियर शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गया है। कुछ महीनों की थेरेपी के बाद मैं ठीक हो गयी और मैंने फिर से चित्र बनाने की शुरुआत कर दी।" ख़राब तबीयत और बार-बार अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बावजूद उन्होंने इस प्रदर्शनी में दिखाये जानेवाले १५ में से १४ कलाकृतियां पूरी करने में कामयाबी पायी।

बता दें कि रीना नाईक आर्टदेश फ़ाउंडेशन से बतौर सीईओ जुड़ी हुईं हैं और जो तमाम कलाकारों और उनकी कलाकृतियों को प्रमोट करने में यकीन रखती हैं।

आपको इस अनूठी प्रदर्शनी में ज़रूर शिरकत करनी चाहिए, जहां आपको ब्रास से बनीं भगवान की मूर्तियों की वास्तविक झलक पेश करनेवाले तैल चित्रों का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि 'ब्रास इम्प्रेशन्स' आर्टिस्ट रीना नाईक की पहली सोलो प्रदर्शनी है, जिसके जरिए उनके १४ पेंटिग्स का‌ मुज़ाहिरा किया जायेगा। यकीनन, ये एक देखने लायक प्रदर्शनी है! यह प्रदर्शनी अन्य कलाप्रेमियोकें लिये ३० सितंबर तक खुली रहेगी।  

Tuesday 17 September 2019

अस्लम खान के नये म्युजिक वीडियो 'फिट्टे मुँह' में दिखेंगे विन राणा और अँजेला क्रिस्लिंझकी

ईश्ना प्रोडकशन्स अँड इंटरटेंनमेंट प्रस्तुत हिंदी-पंजाबी हिपहॉप फ्युजन शैली के नये गीत 'फिट्टे मुँहके साथ फिर एक बार 'नयी पडोसन', 'वेलकम बॅक', 'रफूचक्करऔर सोनी सब शो 'दिल दे के देखोप्रसिद्धी प्राप्त अस्लम खान ने वापसी की है  इस गाने की निर्माता  अनुराधा सिंह और सह निर्माता है प्रितेश झटाकिया। इस म्यूजिक वीडियो का प्रोडक्शन दानिश काक के फ्यूजन इव्हेंट प्लानिंग के तहत  हुआ है।

पुरस्कार प्राप्त गायिका और 'पल्लो लटकेफेम ज्योतिका तंगरी के साथ इंडो-कॅनेडियन हिप-हॉप सेन्सेशन इश्क बेक्टर ने इस गाने को गाया  है। डीएच हार्मोनी ने 'फिट्टे मुँहको संगीत दिया है। इस म्यूजिक व्हिडिओ में भारतीय अभिनेता-मॉडेल ‘१९२१’ फेम अँजेला क्रिस्लिंझकी लोकप्रिय टीव्ही स्टार विन राणा के साथ इस गाने में जलवे बिखेरते हुयी दिखेंगी।  स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले 'महाभारतऔर 'एक हसीना थीजैसे शो के साथ अपने हुनर का परचम लेहराने के बाद विन राणा फ़िलहाल ज़ी टीवी चैनल पर 'कुमकुम भाग्यमें पूरब खन्ना की भूमिका और कलर्स टीवी के 'कवच महाशिवरात्रिमें एक अलौकिक थ्रिलर में कपिल की भूमिका में दर्शको को एंटरटेंट कर रहे हैं।
अँजेला क्रिस्लिंझकी और विन राणा के साथ काम  करने का अनुभव साझा करते हुए अस्लम खान ने कहा, “इस गाने को सिर्फ अँजेला और विन की ही ज़रूरत थी। इसमें उन्होंने बेहद अच्छा काम किया है। ये एक अद्भुत अनुभव था।
'फिटे मुहयह अस्लम खान का छब्बीसवा डीरेक्टेड वेंचर हैं। एक निर्देशक के रूप में उनकी उपलब्धियों के बारे में पूछे जाने पर और कैमरे के सामने और पीछे काम करने के बारे अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, “ मेरा पिछला निर्देशित गाना 'अधूरे अधूरेएक चार्टबस्टर साबित हुआ था। साथ हीऑन-कैमरा और ऑफ-कैमरा दोनों बिट्स में काम करने का अनुभव शानदार रहा   एक अभिनेता के रूप मेंमुझे पता है कि एक निर्देशक को सभी बारीकियों का ध्यान रखना पड़ता हैऔर मैं इसे बहुत सावधानी के साथ पूरा करता हूं। "अंत मेंएक मशहूर कहावत को साझा करते हुए कहा," अंत भला तो सब भला।"

Friday 13 September 2019

सदाबहार गीत 'मिलो ना तुम' यह यक़ीनन एक चार्टबस्टर हैं – गोविंदा


पुरे नए म्यूजिक रीमेक दृश्य के साथ निर्माता हितेंद्र कपोपारा का नया म्यूजिक वीडियो 'मिलो न तुम' को गाया और संगीतबद्ध किया हैं गजेंद्र वर्मा ने | अभिनेत्री टीना आहूजा एक मनमोहक अंदाज मैं गजेंद्र वर्मा के साथ इस म्यूजिक वीडियो में दिखेंगी | टीना के पिता सुपरस्टार गोविंदा ने इस प्रोजेक्ट के दौरान अपनी उपस्थिति देकर अपना समर्थन दिया |


गोविंदा ने कहा, " टीना के अलावा  मैं गायक-संगीतकार गजेंद्र वर्मा, दिग्दर्शक अमन प्रजापत और निर्माता हितेंद्र कपोपारा को पहले से ही जानता हूँ | मुझे पता था यह प्रोजेक्ट अच्छा बनेगा,पर मैं यह स्वीकारता हूं, कि जब मैंने यह वीडियो देखा तब मैं  इस पर फ़िदा हो गया था. 'मिलो न तुम' यह एक अलग म्यूजिक वीडियो है, हा बाकी सारे म्यूजिक अल्बम जो आप टीवी पर देखते हो ज्यातर वो अल्बम एक ही जैसे लगते है जैसे की वो सब एक ही परिवार के हो |

मिलो ना तुम यह यह एक सदाबहार क्लासिक और अविस्मर्णीय शब्दों के साथ और एक अनिश्चित चार्टबस्टर गीत हैं | यह वीडियो अंतर्राष्ट्रीय दर्जे का है और परफॉरमेंस तो काबिले तारीफ़ हैं | इसकी धुन आपको थिरकने पर मजबूर कर देगी | हितेंद्र कपोपारा ने बजट में कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने परियोजना को बहुत अच्छी तरह से स्टाइल किया, और स्टाइल सहजता से उभर कर आ रही है।टीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उसने उन्होंने परफॉमेन्स भी अच्छा किया हैं| मैं यह पिता के नाते नहीं कह रहा |"

यह कोई अज्ञात तथ्य नहीं है कि गोविंदा तीन दशक से अधिक समय तक फिल्म जगत का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस फिल्मी जगत में बड़े दिग्गज फिल्ममेकर्स, निर्माता के साथ काम किया है। इन सभी अनुभवों ने उन्हें अपने करियर में मदद की है। मैं केवल गुणवत्ता प्रोजेक्ट में खुद को शामिल करता हूं, सुपरस्टार का कहना है कि वह उत्सुकता से 'मिलो ना तुम' की सफलता के लिए उत्सुक है।

Tuesday 10 September 2019

DIFFERENT STROKES! NEETU CHANDRA, PREETI JHANGIANI, PARVIN DABAS & TINA AHUJA INAUGURATE NOTED ARTIST SANJUKTA ARUN’S SHOW IN AID OF CPAA


As she sits by her window, the sea simply waves to her. Cresting on the soothing sound of the waves, Sanjukta Arun’s works captures the myriad moods of Nature on to the blank canvases, bringing to life, the brilliant blooms, the unstoppable waves, the green covers… Sanjukta captures the essence of life emerging from the sea’s love-play with the skyscrapers in her latest exhibition, Sangam, which also happens to be her 45th exhibition across India and the globe.

The inauguration of Sanjukta Arun’s show saw a bevy of celebrities and artists who walked in to cheer the noted artist and the children from CPAA. Actors Neetu Chandra, Preeti Jhangiani, Parvin Dabas and Tina Ahuja, Audiologist-Speech Therapist Devangi Dalal, Anita Peter of CPAA, lensman Pradeep Chandra, artists Padmanabh Bendre, Devyani Parikh, Madhusudan Kumar, Ami Patel and Amisha Mehta among others were spotted at the do. Children from CPAA, between the ages of 8 to 14, were involved in a unique workshop, prior to the inauguration, where Sanjukta Arun was seen guiding the brave-hearts on how to unleash their imagination on canvas through sketch and colours. It was a treat to watch the children at work, against a backdrop of 16 large format works by Sanjukta, created with multiple layers of brush strokes, knife work, stippling work and texture. Interestingly, the proceeds from Sangam will go towards the well-being of children from Cancer Patients Aid Association [CPAA].

Monday 9 September 2019

पाइपिंग हॉट रेस्ट्रो बार में 'मिलो न तुम' के लॉन्च के मौके पर मीडिया से रू-ब-रू हुए सुपरस्टार गोविंदा, टीना आहूजा, कम्पोजर गजेंद्र वर्मा, निर्माता हितेंद्र कपोपारा



नये-नवेले मल्टी-स्पेशियालिटी रेस्टो-बार पाइपिंग हॉट ने अभिनेत्री टीना आहूजा, सिंगर/कम्पोजर गजेंद्र वर्मा, निर्माता हितेंद्र कपोपारा, सबके चहेते गोविंदा, म्यूज़िक वीडियो डायरेक्टर अमन प्रजापत को शानदार अंदाज में होस्ट किया, जहां सभी ने बेहतरीन किस्म के रीमेक गाने 'मिलो न तुम' को लेकर मीडिया से बात की। इस गाने में सुपरस्टार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ख़ुद गजेंद्र वर्मा के अपोज़िट  एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगी!


इस बेहतरीन वेन्यू में सभी मेहमानों और प्रेस के लोगों को अन्य व्यंजनों के अलावा स्वादिष्ट स्नैक्स और वेलकम ड्रिंक का स्वाद चखने को मिला। आजकल गानों के रीमेक का चलन काफ़ी बढ़ गया है। इसी कड़ी में अब डायमंड जुबली हिट फ़िल्म 'हीर रांझा' के एक गाने का नाम भी जुड़ गया है। 'मिलो न तुम' का निर्माण किया है हितेंद्र कपोपरा ने जबकि इसे रीकम्पोज़ किया और गाया है गजेंद्र वर्मा ने। सऊदी अरब के ख़ूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किये गये 'मिलो न तुम' वीडियो का निर्देशन किया है अमन प्रजापत ने। उल्लेखनीय है कि कास्ट और क्रू के लिए इस गाने की‌ शूटिंग करना बेहद ख़ुशनुमां अनुभव साबित हुआ।

शूट के लोकेशन पर मौजूद रहकर अपनी बेटी टीना आहूजा का हौसलाअफ़जाई करने पहुंचे गोविंदा ने कहा, "ये मेरी ख़ुशकिस्मती है कि मुझे अपनी बेटी को इतने शानदार अंदाज़ में शूटिंग करते देखने का मौका मिला। पूरी टीम की तरह ही इस वीडियो के लिए उसने भी काफ़ी मशक़्क़त की है, जिसका नतीजा सबके सामने है।"

इससे बड़ी बात भला और क्या हो सकती है कि कम्पोज़र ख़ुद ही लूप पर हो! बेहद उत्साहित नज़र आ रहे गजेंद्र वर्मा ने आगे कहा, "मुझे अपने ही गाने से इश्क़ हो गया है, जिसे मैंने लूप पर रखा हुआ है। टीना जैसी प्रतिभाशाली अभिनेत्री के साथ काम करना मेरे लिए किसी सपने के साकार होने से कम नहीं था।" वहीं टीना ने कहा, "रेगिस्तान में शूटिंग करना इतना आसान काम नहीं होता है, मगर जब आप देखते हैं कि आपके गाने पर विभिन्न देशों के लोग थिरक रहे हैं, तो आप में भी जोश भर जाता है।"

पाइपिंग हॉट रेस्तरां विले पार्ले में स्थित है, जो इस गाने के लॉन्च के लिए एक उत्तम वेन्यू साबित हुआ। इस रेस्तरां की ख़ासियत है कि यहां शहर की तमाम ख़ासियतों के मुताबिक व्यंजनों का सेवन किया जा सकता है। यहां इंडियन, पैन एशियन और कॉन्टीनेंटल फ़ूड के अलावा मुम्बईकरों की फ़ेवरिट और मुंह में पानी लानेवाली स्वादिष्ट पाव-भाजी फॉन्डू, वड़ा-पाव फॉन्डू आदि भी उपलब्ध हैं। नॉन-वेजीटेरियन लोगों के लिए यहां पर कीमा-पाव फॉन्डू भी मिलता है।

स्वादिष्ट खान-पान और जश्न के बीच हितेंद्र कपोपारा ने कहा, "मक़सद इस गाने को एक अलग आयाम देना था, इसका ऑडियो पहले से ही सुपरहिट है। ऐसे में हम चाहते थे कि इसका वीडियो भी उतना ही शानदार बने। यही वजह है कि हमने लोकेशन के तौर पर दुबई को चुना। गजेंद्र किसी रॉकस्टार से कम‌ नहीं है और टीना में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। आज की तारीख़ में रीमेक्स को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और लोगों पर उनका प्रभाव भी जबर्दस्त होता है।"
ज्येष्ठ गायिका आशा भोसले यांनी त्यांचा ८६ वा वाढदिवस दुबईमध्ये  सहपरिवार आणि चाहत्यांबरोबर  साजरा केला. विशेष म्हणजे १७ वर्षांनंतर त्यांनी त्यांचा वाढदिवस साजरा केला! त्यांच्या वाढदिवसानिमित्त त्यांची इच्छा विचारण्यात आली तेव्हा त्या म्हणाल्या की, “माझी अशी इच्छा आहे कि जगातील सगळे गरीब श्रीमंत बनो!” शेजारची छायाचित्रे पहा!